25 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में बीजेपी नेता गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में बीजेपी नेता गिरफ्तार

चमोली पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देने वाले “नटवर लाल” को किया गिरफ्तार किया। आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा का नेता बताया जा रहा है। लिहाजा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि बीजेपी राज में हर जगह अपराध हो रहा है और उनमें बीजेपी नेताओं की संलिप्तता बेहद गंभीर मामला है।

चमोली में वादी राहुल सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी बांसवाडा पोस्ट सेरा थाना नन्दानगर घाट ने थाने में तहरीर दी कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग व मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी ग्राम कुन्तरी थाना नन्दानगर घाट ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,35000/- की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा।

See also  सरकार के तीन साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम

तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा- 420,406,120 बी,468 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय ने उपरोक्त अभियोग की गहनता से विवेचना करने एवं अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22/09/2024 को अभियुक्त प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में मुकेश सती के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई करेगी।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है, ताकि भविष्य में और ठगी के मामलों को रोका जा सके। नौकरी की पेशकशों के मामले में हमेशा सतर्क रहना चाहिए। ऐसे ठगों से बचने के लिए जागरूक रहना और किसी भी फर्जीवाड़े के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी है।

See also  ज्योतिर्मठ में डीएम का तहसील दिवस‌ सुनीं लोगों की समस्याएं