उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने 5वें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों के आयोजन में हो रही अव्यवस्थाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह 5वें राज्य स्तरीय ओलंपिक के आयोजन में आयोजक मंडल और सरकारी अव्यवस्थाओं का खिलाडियों को शिकार होना पड़ रहा है उससे भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर राज्य सरकार के दावों पर पानी फिर सकता है। पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य को लिखे पत्र में कहा कि रूद्रपुर में 20 सितम्बर 2024 से 5वें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया है, परन्तु राज्य स्तरीय ओलंपिक खेल जिस प्रकार सरकारी अव्यवस्थाओं की भेंट चढते नजर आ रहे हैं उससे उत्तराखण्ड राज्य में भविष्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेजबानी हेतु सरकारी दावे खोखले नजर आ रहे हैं।
सरकारी दावे खोखले- करन माहरा
करन माहरा ने कहा का राज्य ओलंपिक संघ द्वारा खेलों की तैयारियों पर बडी-बडी बातें कही गई परन्तु जिस प्रकार राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को विभागीय लापरवाही के चलते भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है उससे राज्य में राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन का सपना टूटता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चार जनपदों में चल रहे 5वें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों में राज्यभर के हजारों प्रतियोगी प्रतिभाग कर रहे हैं परन्तु आयोजकों की ओर से न तो खिलाडियों के ठहराने की समुचित व्यवस्था की गई और न ही उचित खान-पान एवं चिकित्सकीय सेवाओं की ही व्यवस्था है। जिस प्रकार ओलंपिक खेलों के शुरूआती दिनों में ही खिलाडियों को सरकारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है उससे उनके हौसले पस्त नजर आ रहे हैं।
बदइंतज़ामी दूर करे सरकार- करन माहरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि खेलों के आयोजन में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि खेल से सम्बन्धित स्टेडियम भी तैयार नहीं किया गये हैं और खिलाडियों को खराब मैदान पर खेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी तरह अल्मोड़ा जनपद से प्रतिभाग करने आई 17 सदस्यीय टीम के साथ टीम मैनेजर के अभाव में प्रतिभाग करने आये खिलाडी प्रियांशु बिष्ट, जो कि उत्कृष्ठ धावक हैं और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिभाग करने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इसी अव्यवस्था का शिकार होकर प्रतिभाग करने से वंचित होना पड़ा और तबीयत खराब होने पर उन्हें समय पर उपचार भी नहीं मिल पाया। 5वें राज्य स्तरीय ओलंपिक के आयोजन की अव्यवस्थाओं को देखते हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर शंका उत्पन्न हो रही है कि क्या सरकार की इन्हीें अव्यवस्थाओं में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन संभव हो पायेगा? करन माहरा ने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मांग की कि राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों की अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए खेलों के आयोजन की खामियों को अतिशीघ्र दूर करने के निर्देश जारी करने का कष्ट करें, ताकि खिलाडियों का मनोबल बना रहे तथा आने वाले समय में वे उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी