7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

उत्तराखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भयग्रस्त और उलझन मे घिरी हुई है और लगातार मिल रही पराजय से वह अमर्यादित बयानबाजी कर रही है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक जीवन मे शिष्टाचार तक भूल गयी है और यह उसकी बौखलाहट है। जब तक उसका कोई कार्यकर्ता या नेता पार्टी मे होता है तो वह उसकी शान मे कसीदे गढ़ने मे कोई कंजूसी नही करते, लेकिन जैसे ही वह कांग्रेस की कुनीतियों से त्रस्त होकर भाजपा का रुख करता है तो कांग्रेसियों के निशाने पर आ जाता है। उसके लिए माफिया, अवैध धंधे मे लिप्त या सरंक्षण पाने जैसे संबोधन शुरू हो जाते है।

See also  जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत

चौहान ने सवाल किया कि ऐसे कई नेता हैं जो कि पहले कांग्रेस से भाजपा में आये और कांग्रेसी उनकी जन्म कुंडली खंगालती रही और जैसे ही उन्होंने दोबारा कांग्रेस का रुख किया तो इसे घर वापसी और उनकी शान मे कसीदे गढ़े। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और यहाँ पर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है। जबकि कांग्रेस मे कार्यकर्ता खुद को असुरक्षित मानता है। परिवारवाद की परंपरा के चलते वहाँ पर केंद्र और राज्यों मे कुछ क्षत्रपों का ही बोलबाला है।

जनता मोदी के साथ- चौहान

चौहान ने कहा कि भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे, 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता की अदालत मे है, लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगने से कांग्रेस क्यों तिलमिला रही है। अल्पसंखक मुस्लिम तुष्टिकरण पर सवाल पूछने पर वह क्यों बौखला रही है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे पर आगे बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस के न्याय पत्र मे छिपे एजेंडे को आम जन तक पहुंचाने मे पीछे नही रहेगी। देश के संसाधनों पर अल्पसंखक मुस्लिमों के पहले अधिकार के वायदे पर उसे स्थिति साफ करनी चाहिए।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

उन्होंने कहा कि राम सनातन के आराध्य देव है और राम मन्दिर के भव्य निर्माण का अवसर मोदी सरकार मे साकार हुआ। इसे नही भुलाया जा सकता है। वहीं नारी शक्ति का प्रतीक है और भाजपा ने सदैव ही नारी शक्ति को प्राथमिकता दी। देश मे महिला आरक्षण का सपना भी मोदी सरकार मे साकार हुआ।

पीएम सहित अन्य नेताओं के लिए जिस असंसदीय भाषा का प्रयोग कांग्रेस कर रही है यह उसके संस्कार है। इससे वह नारी जाति का भी अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम पहले ही कह चुके है कि भ्रष्टाचार पर तीसरे कार्यकाल मे भी कड़ी कार्यवाही होगी और इस बौखलाहट मे वह संतुलन खो बैठी है। जनता उसे फिर कड़ा सबक सिखाने वाली है और 4 जून को उसे इसका अहसास हो जाएगा।