26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केंद्र के बजट पर बीजेपी का कार्यक्रम

केंद्र के बजट पर बीजेपी का कार्यक्रम

BJP के प्रबुद्घ सम्मेलन मे मुख्य वक्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह बजट विकेंद्रित अर्थनीति एवं विकेंद्रित अर्थव्यवस्था को दर्शाने वाला है, जिसमें देश का समग्र विकास समाहित है। उन्होंने कांग्रेस को आइना दिखाया कि मोदी 2047 के विजन पर काम करते हैं और देश ने पीएम बनने की जिद्द के लिए राष्ट्र विभाजन वाले नेता देखे हैं । राय ने कहा कि वर्तमान बजट 2047 में विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने वाला महत्वपूर्ण कदम है। यह विकेंद्रित अर्थनीति एवं विकेंद्रित अर्थव्यवस्था का बजट है, जिसमें सभी राज्य और प्रत्येक व्यक्ति की समृद्धता और खुशहाली निहित है। उन्होंने बजट पर सवाल खड़ा करने वाले विपक्ष पर तंज किया कि देश ने कांग्रेस के ऐसे पीएम देखें हैं जिनकी प्रधानमंत्री बनने की जिद्द ने भारत पाकिस्तान का विभाजन किया था । वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 25 साल आगे के भारत के लिए काम करते हैं । यही वजह है कि उनकी नीतियां और बजट में विकसित भारत का लक्ष्य की रूपरेखा स्पष्ट नजर आती है ।

See also  रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा

आजादी के बात सबसे बेहतर बजट- राय

उन्होंने वर्तमान बजट को आजादी के बाद का सबसे बेहतरीन बजट बताया, जिसमें प्रत्येक वर्ग की चिंता की गई है। अपने कल को त्याग कर वे देश को सर्वशक्तिमान एवं देशवासियों को समृद्ध बनाने के योजना बनाते हैं । बजट में किसान, जवान, युवा, महिला, बजुर्ग, समाज के सभी वर्गों के जनकल्याण का विशेष ध्यान रखा गया है। विवेकानंद की भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा, जिसमें उन्होंने एक विदेशी के भारत के हालात पर तंज कसने पर कहा था कि 21 सदी का भारत भूखा, बेबस अशिक्षित, बेघर नहीं विश्व गुरु बनकर विश्व पटल स्थापित होगा । एक नरेन्द्र ने भारत के पुनः विश्व गुरु होने की भविष्यवाणी की थी और दूसरा नरेंद्र आज उसी सपने को पूरा करने का काम कर रहा है।

See also  कांग्रेस नेता राजीव महर्षि ने देहरादून मेयर पद पर की दावेदारी

उत्तराखंड के वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया

इस मौके पर प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को देश के साथ उत्तराखंड के लिए भी विकास की नई इबारत लिखने वाला बताया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की चौथे चरण में अब प्रदेश का छोटे से छोटा गांव भी सड़क मार्ग द्वारा विकास योजनाओं से जुड़ जाएगा। इसी तरह केंद्र द्वारा बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में मदद मिलने से जनधन हानि कम करने के साथ विकास की रफ्तार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। बजटीय प्रावधान के बाद प्रदेश में रेलमार्ग सुविधाओं में विस्तार होने से राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसी तरह सड़क एवं अन्य आधारभूत संरचना के लिए जारी बजट, कृषि पर्यावरण एवं रोजगार को लेकर की गई घोषणाएं, स्वास्थ एवं आम लोगों के रोजमर्रा से जुड़ी तमाम योजना का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी मिलने वाला है।

See also  निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और राजनीतिक दलों की बैठक

सबके कल्याण का बजट- महेंद्र भट्ट

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने शुरुआती भाषण में केंद्रीय बजट की सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही और सबकी खुशहाली का बजट बताया। उन्होंने कहा, मोदी की का देवभूमि से विशेष लगाव है, यही वजह है कि राज्य के लिए अलग से की गई घोषणाओं के अतिरिक्त सभी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड की ही मिलना तय है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि चर्चा के दौरान सामने आए सुझावों का संकलन कर, नित्यानंद राय केंद्र में उचित स्थान पर पहुंचाएंगे।