13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी की आज से समीक्षा बैठक

बीजेपी की आज से समीक्षा बैठक

देहरादून में आज उत्तराखंड बीजेपी कोर कमेटी, लोकसभा चुनाव प्रबंध चुनाव समिति, चुनाव विस्तारकों समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण धन्यवाद बैठक आयोजित होने जा रही है। प्रदेश प्रभारी एवं सीएम की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीतिक विचार भी किया जाएगा ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आज शाम बजे से 6.30 तक होटल मधुबन में होगी। जिसमे पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सांसद, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय यकुमार एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे । इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी सीटों पर हासिल हुई जीत की समीक्षा एवं बद्रीनाथ मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर विचार किया जाएगा । इससे पूर्व सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लोकसभा विस्तारको एवं विधानसभा विस्तारकों की बैठक होगी।

See also  चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने साझा किए अपने अनुभव

चुनाव नतीजों पर होगा मंथन

उन्होंने बताया कि बैठकों के इसी क्रम में 16 जून प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक लोकसभा चुनाव की प्रदेश चुनाव प्रबध समिति के साथ पार्टी नेतृत्व बैठने वाला है । जिसमे मुख्यमंत्री एवं प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में चुनाव में हासिल शानदार नतीजों को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ विस्तृत समीक्षा की जाएगी, चाहे जीत में शामिल रहे महत्वपूर्ण मुद्दों, संगठन की रणनीतिक प्रकिया की बात हो या जहां कहीं कोई कमी रह गई हो तो उसके कारणों को भी समझा जाएगा । इसी दिन अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्रदेश नेतृत्व सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों, सभी मोर्चों के अध्यक्षों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद चर्चा करेंगे । इस दौरान लोकसभा चुनाव के अनुभवों को भी साझा कर आगामी चुनावों को लेकर बनने वाली रणनीति में उनका उपयोग किया जाएगा ।