30 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चारधाम प्राधिकरण की सुगबुगाहट

चारधाम प्राधिकरण की सुगबुगाहट

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के संचालन और मेलों के आयोजन व्यवस्था के लिए अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी संस्तुति सचिवालय में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।

इस दौरान समिति द्वारा प्रदेश में संचालित हो रही समस्त यात्राओं के भविष्य में सुचारू और निर्बाध रूप से संचालन के लिए और राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने के लिए अपनी संस्तुति दी गई। इस रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड में चारधाम प्राधिकरण को लेकर सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। सीएम धामी पहले ही कह चुके हैं यात्रा की व्यवस्था बेहतर करने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वो हर हाल में उठाए जाएंगे।

See also  एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा की शुरुआत

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों में सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ए0पी0 अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।