उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के संचालन और मेलों के आयोजन व्यवस्था के लिए अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी संस्तुति सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।
इस दौरान समिति द्वारा प्रदेश में संचालित हो रही समस्त यात्राओं के भविष्य में सुचारू और निर्बाध रूप से संचालन के लिए और राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने के लिए अपनी संस्तुति दी गई। इस रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड में चारधाम प्राधिकरण को लेकर सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। सीएम धामी पहले ही कह चुके हैं यात्रा की व्यवस्था बेहतर करने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वो हर हाल में उठाए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों में सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ए0पी0 अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
रोपवे निर्माण को लेकर सरकार का अहम फैसला
उत्तराखंड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम करार
नियमितीकरण की मांग को लेकर 118 दिन से आंदोलन जारी