16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की तहरीर

बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की तहरीर

परवादून जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला कोतवाली में प्रदर्शन किया और नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि दो जुलाई को बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने डोईवाला चौक पर माननीय नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोटो लगाकर पुतले को आग के हवाले करने से पहले पुतले के साथ अमर्यादित आचरण किया और उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणियां कीं।

कुछ समय पूर्व किसानों के आंदोलन के दौरान डोईवाला चीनी मिल के सामने माननीय मुख्यमंत्री का फ़ोटो लगा पुतला दहन किया गया था, जिस पर कई लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए थे। परन्तु मंगलवार (दो जुलाई 2024) को घटित प्रकरण, जिसमें नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के प्रति अशोभनीय टिप्पणियाँ करते हुए उनका फोटो लगाकर पुतले को पीटते हुए जलाया गया है, में कोई कार्रवाई नहीं किया जाना दुखद है। यह व्यवस्था कानून को सत्ता के दृष्टिकोण से लागू करना दर्शाती है।

See also  नेशनल गेम्स में तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक

कांग्रेस नेताओं ने खोला मोर्चा

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का फोटो लगा पुतला जलाने एवं उनके विरुद्ध अमर्यादित कृत्य करने, अपमानजनक टिप्पणियां एवं अभद्रता करने तथा संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए ।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व ब्लॉक अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा संवैधानिक पद है। संवैधानिक पद पर आसीन किसी व्यक्ति का फोटो लगाकर पुतला जलाना एवं उनके प्रति सार्वजनिक रूप से अमर्यादित आचरण करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। डोईवाला गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि उक्त जमावड़े द्वारा नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के मान सम्मान के विरुद्ध किए गए कृत्य एवं आपराधिक प्रवृत्ति के आचरण से हम सभी राहुल गांधी के समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कानून पर विश्वास रखने वाले लोगों के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। उक्त जमावड़े का असंवैधानिक कृत्य मानवीय गरिमा के विरुद्ध है।

See also  कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया जनता को धोखा देने का आरोप

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा अमर्यादित कृ्त्य एवं टिप्पणियाँ करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री,मुकेश प्रसाद, गौरव मल्होत्रा,एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी,पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा, सुनील बर्मन,सुनील सैनी,ताजेन्द्र ताज प्रधान,अफसाना अंसारी,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट , याकूब अली,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर ,आरिफ अली,महिपाल रावत ,शाकिर अली,नौशाद अली, संजू ठाकुर, प्रकाश नेगी , याकूब अली, विनय मुरली,बाबूलाल, बलवीर सिंह, साजिद अली,शुभम काम्बोज,संजीव भट्ट, आशीष राणा ,चंद्र प्रकाश काला, सूरज भट्ट, शारूख सिद्दीकी, मौहम्मद कैफ आदि उपस्थित रहे ।