भारतीय जनता पार्टी के रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल की भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनबसा एसएसबी चौकी पर गिरफ्तारी के बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, तथा भारतीय जनता पार्टी को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रश्न किए।
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने लिखा: हैरान करने वाली खबर है कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथाकथित राष्ट्रवादी कहे जाने वाली भाजपा के रानीखेत विधायक के भाई, सतीश नैनवाल को बनबसा बॉर्डर पर नियमित चेकिंग के दौरान 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। साथ में एक पिस्टल क्लीनिंग रॉड, तीन आइफोन, दो स्मार्टफोन, 51 हजार रुपये (INR), भारतीय और नेपाली टेलीकॉम कंपनियों की चार सिम कार्ड भी बरामद की गई हैं।
जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी के विधायक का भाई “अम्यूनिशन” लेकर नेपाल क्यों जा रहा था? उसने एसएसबी की चौकी से नेपाल की ओर भागने का प्रयास क्यों किया? नेपाल से उसके क्या संबंध हैं? इस प्रकार के राष्ट्र विरोधी कृत्य उसने पहले कितनी बार किए हैं? कौन-कौन लोग इसके साथ सम्मिलित हैं, और राज्य में इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है?
ये बेहद गंभीर मामला है और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कोई समझौता नहीं हो सकता। इसके लिए उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है। अब देखना होगा कि भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री इसे लेकर कितनी गंभीरता दिखाते हैं, और पहले से सवालों में घिरी राज्य की पुलिस क्या कार्रवाई करती है?
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी