मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान से प्रभावित सव्यापारियों व स्थानीय लोगों पुनर्वास एवं विस्थापन को लेकर समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श कर स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संतुलित एवं व्यवहारिक समाधान निकालने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान समिति ने तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श कर योजना तैयार की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना को जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद शासन को प्रेषित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों और व्यवसायियों के सुझावों एवं वास्तविक पहलुओं पर चर्चा कर ठोस समाधान के लिए समिति शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर संवाद स्थापित किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता पीआईयू लोक निर्माण विभाग बद्रीनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील पुरोहित तथा सहायक अभियंता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण चमोली सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तराखंड में आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले
पीएम मोदी के देहरादून दौरे की तैयारी तेज
एप्पल मिशन सब्सिडी को लेकर बागवानों का आंदोलन, करन माहरा ने धामी सरकार पर बोला हमला