2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

15 अगस्त की तैयारियों में जुटा चमोली प्रशासन

15 अगस्त की तैयारियों में जुटा चमोली प्रशासन

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में तीन चरणों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा रैली, प्रदर्शनी, देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में तीन चरणों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण 2 अगस्त से 8 अगस्त तक विद्यालयों की दीवारों और बोर्डों पर तिरंगे से संबंधित चित्रों से साज सज्जा की जाएगी। साथ ही विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रदान की गई प्रदर्शनियों को प्रदर्शन किया जाएगा। 9 अगस्त से 12 अगस्त तक कार्यक्रम का द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें तिरंगा महोत्सव के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम का तृतीय चरण आयोजित किया जाएगा। इस दिन सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण और तिरंगा वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध करने के निर्देश दिए है।

See also  टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार