13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चैंपियन को नहीं मिली राहत अभी जेल में ही रहेंगे

चैंपियन को नहीं मिली राहत अभी जेल में ही रहेंगे

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग केस के आरोप में जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. साथ ही कोर्ट ने पुलिस की उस याचिका को भी खारिज किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

आज शुक्रवार सात फरवरी को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन समेत अन्य आरोपी हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में ऑनलाइन पेश हुए थे, जहां कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका और पुलिस के उस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की है, जिसमें पुलिस ने केस से धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका और पुलिस के प्रार्थना पत्र दोनों को ही खारिज कर दिया.

See also  पीएम ने की उत्तराखंड में आपदा राहत की समीक्षा, 1200 करोड़ के पैकेज की घोषणा

प्रणव सिंह चैंपियन के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा 109 को हटाए जाने के प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है। बेल का जहां तक संबंध है, उस पर उपरी अदालत में सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने रिमांड को बरकरार रखा है।

वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार के केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में पुलिस के प्रार्थना-पत्र का विरोध किया था। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि तथ्यों में कोई बदलाव नहीं आया है. चैंपियन ने घर में घुसकर गोली चलाई थी, जिसके सबूत पहले ही पुलिस के पास रखे है. कोर्ट ने उनकी बात को सही माना और पुलिस के प्रार्थना-पत्र को खारिज करते हुए चैंपियन की ज्यूडियश्ल रिमांड को बरकरार रखा है।

See also  डीएम पौड़ी ने सेवा पखवाड़ा को लेकर की अहम बैठक

बता दें कि 26 जनवरी शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और उनके कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. पुलिस ने चैंपियन को उसी दिन 26 जनवरी को देहरादून से गिरफ्तार किया था. इसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था.

कोर्ट ने चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. तब से चैंपियन और उनके साथी हरिद्वार की जेल में बंद है. वहीं आज सात फरवरी को कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है.