16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रामनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

रामनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर स्थित पी.एन.जी.पी.जी. कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित सर्वोदय-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामनगर में मीडिया सेंटर बनाने, पेयजल के 40 नलकूपों को ऊर्जायुक्त किये जाने, पालिका इलाकों में नई सीवर लाइन, बालिका संकाय में कक्षा कक्ष निर्माण और महाविद्यालय के खेल मैदान को बेहतर बनाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामनगर में समाज सेवा तथा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले 5 समाजसेवियों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में उन्हें छात्रों की ऊर्जा देखकर अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण हो रहा है। आज पूरी दुनिया भारत को आशा भरी निगाह से देख रही है। इसके पीछे मुख्य योगदान हमारी युवा शक्ति का है। जब इतनी बड़ी शक्ति देश निर्माण में अपना योगदान दे रही है तो वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व के देशों का भी मार्गदर्शन करेगा।

See also  गरिमा दसौनी बोलीं बीजेपी का संकल्प पत्र हार के डर का नतीजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ मार्ग में बीते दिनों प्राकृतिक आपदा से जन जीवन प्रभावित हुआ है। वहां फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, सेना और अन्य सुरक्षा टीम बचाव कार्य कर रही है। धाम में फंसे लोगों को हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है।

केंद्र की मदद से हो रहा काम- धामी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में लगातार बेहतर विकास कार्य हो रहे हैं। समाज के अन्तिम पक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा सतत विकास सूचकांक की रिपोर्ट जारी की गई है पूरे देश में उत्तराखण्ड सतत विकास सूचकांक की सूची में प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले तीन साल में बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पेपर लीक, बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है। राज्य सरकार हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

See also  दिल्ली में आज होगा कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन

इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष पीयूष जोशी, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, सहित कई पदाधिकारी छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।