8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने की अहम बैठक

मुख्य सचिव ने की अहम बैठक

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की 45वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की सुविधाओं का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर में सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क सदस्यता की व्यवस्था के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल इस संबंध में सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑरियेण्टेशन प्रोग्राम के साथ सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं, स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव ने दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के कॉर्पस फंड के लिए ₹2.12 करोड़ की धनराशि की मांग पर अनुमोदन दिया।

See also  ऑपरेशन स्माइल के तहत पौड़ी पुलिस की सफलता

बैठक में जिलाधिकारी देहरादून, दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक  एन रविशंकर,  बी. के. जोशी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।