20 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने लगाया पौधा

मुख्य सचिव ने लगाया पौधा

उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के भागीरथपुरम में एमडीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया। मुख्य सचिव ने अमलतास (Golden Shower Tree) का पौधा रोपा। इस अवसर पर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से विशेषकर युवाओं से पौधरोपण की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान सीएस रतूड़ी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड का यह लोकपर्व विश्व एवं मानव जगत को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली से खुशहाली का संदेश देता है। मुख्य सचिव ने सभी लोगों से हरेला पर्व के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने तथा पौधरोपण की फोटो व जानकारी अपलोड करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  सीएम धामी के कड़े रुख का दिखा असर 4 दिन में खोली गई 300 से ज्यादा बंद सड़कें