मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में योग दिवस -2025 की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने योग दिवस के मुख्य आयोजन स्थल भराड़ीसैंण और हरिद्वार की संपूर्ण तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयोजन के नोडल विभाग आयुष विभाग, चमोली और हरिद्वार जिला प्रशासन तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर समन्वय से सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। ज्ञात है कि आगामी 21 जून को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जनपद हरिद्वार में अतिथियों/ डेलिगेट्स की बैठक और गंगा आरती होना प्रस्तावित है।

More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान