8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में सीएम धामी ने लिया जायजा

ऋषिकेश में सीएम धामी ने लिया जायजा

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को जानने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ऋषिकेश के पंजीकरण कार्यालय पहुंचे। यंहा उन्होंने चारधाम यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों से हालातो का जायजा लिया। उन्होंने ट्रांजिट कैंप मे रुके श्रद्धालुओ से जाना कि सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही व्यवस्थाओं से वो संतुष्ट हैं कि नहीं। तीर्थ यात्रियों ने उन्हें हो रही परेशानियों से भी रूबरू करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर कोई भी अधिकारी हीलाहवाली करता हुआ नहीं दिखाई देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो यात्रा के मद्देनजर ग्रास रूट पर जाकर कार्य कर रहे हैं। यात्रा के मुख्य पड़ाओं पर जाकर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने बताया कि यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। चारधाम के दर्शन को लेकर उत्साह पूर्ण अधिक संख्या मे आये यात्रियों को दर्शन करने मे दिक्क़ते न हों इसको लेकर प्रशासन द्वारा 31 मई तक रजिस्ट्रेशन रोके गए हैं। ऋषिकेश मे रुके यात्रियों के बैकलाग को भी आज शाम तक समाप्त कर दिया जायेगा। जिसके अंतर्गत ऋषिकेश मे रोके गए यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया जा रहा है। बताया कि यात्रा मे आ रही सामान्य परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।

See also  आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी