26 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपचुनाव के लिए आए कांग्रेस उम्मीदवार

उपचुनाव के लिए आए कांग्रेस उम्मीदवार

उत्तराखंड अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड के बदरीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्र्रत्याशियों क्रमशः बदरीनाथ उपचुनाव में लखपत बुटोला एंव मंगलौर विधानसभा के लिए काजी निजामुद्दीन की घोषणा करने पर दोनों प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ पार्टी प्रत्याशियों को बिजय बनाने का काम करेंगे।

मुद्दों के साध जनता के बीच जाएगी कांग्रेस- माहरा

इस अवसर पर करन माहरा ने बदरीनाथ विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने लगातार उत्तराखण्ड की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवा बेरोजगार सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के युवाओं को अग्निवीर जैसी योजना देकर यह हक भी उनसे छीन लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की जिस तरह बलात्कर कर निर्मम हत्या की गई वह देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित करने वाला था। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से सरोकार रखने वाले सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ उत्तराखण्ड की जनता ने भी बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया परन्तु अफसोस है कि आजतक उनके परिजनों को न्याय नही मिल पाया है। यही नही भाजपा सरकार में राज्य का विकास भी ठप हो गया है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ का दर्द पूरा देश जानता है पर उत्तराखण्ड सरकार लगातार जोशीमठ की उपेक्षा कर रही है वह वहां के पुर्नवास की कोई योजना सरकार के पास नही है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में बहुत से स्थानीय मुद्दे हैं जिनकेे लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष करती रही है और इस उपचुनाव में भी स्थानीय मुद्दे व राज्य के ज्वलन्त मुद्दों को ध्यान में रखकर जनता अपना फैसला देगी।

See also  दिवंगत पत्रकार मंजुल माजिला के परिजनों को पत्रकार कल्याण कोष से दी जाएगी आर्थिक मदद

कांग्रेस नेताओं से एकजुटता की अपील

करन माहरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कसनी होगी। जिससे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा बदरीनाथ के प्रत्याशी लखपत बुटोला 21 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर और मंगलौर के प्रत्याशी निजामुद्दीन 19 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में अपना नामांकन करेंगे।