उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आराधना मिश्रा मोना तिवारी ने आज ऋषिकेश में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा के 11 उपचुनाव में कांग्रेस और उसके मित्रता भारी बहुमत से विधानसभा के चुनाव जीतेंगे। दोनों नेता आज जयराम आश्रम में पूज्यपात ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे।
दोनों ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और देश के अन्य भागों में कांग्रेस की हवा चल रही है और लोग समझ गए हैं कि भाजपा के साथ उनके हितों की पूर्ति नहीं होने वाली है। इस मौके पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने गुरुजनों को सबसे बड़े राष्ट्र निर्माता बताया इस मौके पर राजस्थान की पूर्व मंत्री ममता भूपेश और हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष पडरौनी की धर्मपत्नी भी गुरु परम स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का आशीर्वाद लेने ऋषिकेश जय राम आश्रम पहुंची उनके अलावा भी सैकड़ों लोगों ने आज गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में महाराज के सात वचनों को सुना।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया