परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल आज डोईवाला कोतवाली पहुंचा, जहाँ भाजपा नेता शेखर वर्मा एवं भाजपा उत्तराखण्ड आई.टी. सेल द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के विरुद्ध किए गए झूठे, भ्रामक एवं मानहानिकारक दुष्प्रचार पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत पत्र दिया । उनियाल ने कहा की ज्ञात हो कि 21 नवम्बर 2025 को वन्यजीव–मानव संघर्ष के बढ़ते मामलों को लेकर वन विभाग मुख्यालय, राजपुर रोड में कांग्रेस पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया था। धरने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सांकेतिक तौर पर प्लास्टिक की खिलौना गन का उपयोग कर जनभावना और सरकार की निष्क्रियता पर अपना विरोध दर्ज किया।
इसके बावजूद भाजपा आई.टी. सेल एवं भाजपा नेता शेखर वर्मा द्वारा पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर सोशल मीडिया पर इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को विभिन्न आतंकवादी संगठनों के प्रमुख के रूप में प्रदर्शित कर घोर मानहानि, दुष्प्रचार एवं अफवाह फैलाने का अपराध किया गया। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि यह कृत्य न केवल आई.टी. एक्ट, मानहानि, फेक न्यूज व दुष्प्रचार से संबंधित विधिक धाराओं का उल्लंघन है, बल्कि स्वस्थ लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी सीधा प्रहार है। डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने मांग की उक्त प्रकरण पर तुरंत एफ.आई.आर दर्ज कर आरोपियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। इस मौके पर परवादून कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल,ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताजेन्द्र सिंह ताज,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष मधुसूदन सुंदरियाल,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार,सभासद गौरव मल्होत्रा,अमित सैनी,सावन राठौर,रेखा कांडपाल सती,डोईवाला एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल आर्य,विवेक सैनी,मुकेश प्रसाद,प्रवीन सैनी,शाहरुख अली,हर्षित उनियाल,आशिक अली,विमल गोला,शाकिर अली,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे ।

More Stories
मनरेगा कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू
बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम के विनर्स को सीएम ने दिया तोहफा
सीएम धामी ने हरिद्वार के गन्ना किसानों से की मुलाकात