31 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बड़ी मांग

देहरादून नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बड़ी मांग

देरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा से मुलाकात कर देहरादून नगर निगम चुनाव में न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व की मांग की। कांग्रेस ने मांग की है कि देहरादून नगर निगम का चुनाव 2011 की आबादी के हिसाब से कराया जाए। इससे नगर निगम में वास्तविक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा और मतदाताओं के अधिकारों का संरक्षण होगा।

राज कुमार ने कहा 2018 के ओबीसी सर्वे को लागू कराया जानें चाहिए उन्होंने मांग की है कि 2018 में हुए ओबीसी सर्वे को लागू किया जाए। इससे अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को उनके अधिकार मिलेंगे और समाज में समानता का मार्ग प्रशस्त होगा। ओबीसी सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो। इससे ओबीसी वर्ग के लोगों के अधिकारों का संरक्षण होगा और समाज में न्यायपूर्णता का मार्ग प्रशस्त होगा।

See also  सीएम धामी ने आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए

उन्होनें कहा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण महानगर कांग्रेस ने मांग की है कि आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण तय हो। इससे नगर निगम में वास्तविक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा और मतदाताओं के अधिकारों का संरक्षण होगा। लाल चंद शर्मा ने आयोग से अनुरोध किया है कि वह इन मांगों पर विचार करे और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करे। महानगर कांग्रेस नगर निगम चुनाव में न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व के लिए प्रतिबद्ध है।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीप वोहरा, राकेश पंवार भी मौजूद रहे।