14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने देहरादून में दी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने देहरादून में दी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि

राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स देहरादून में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में 26/11 हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया।

इसी अवसर पर कांग्रेसजनों ने राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. दिवाकर भट्ट के निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवाकर भट्ट एक संघर्षशील, ईमानदार और जनहित के लिए सदैव अग्रणी रहने वाले नेता थे, जिनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

See also  चमोली में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक

पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि “26/11 के शहीद देश की धरोहर हैं। उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देगा। दिवाकर भट्ट जी का निधन उत्तराखंड की जनता के लिए अपूरणीय क्षति है।”

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि “मुंबई हमलों के शहीदों ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं दिवाकर भट्ट जी ने राज्य आंदोलन और जनसेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम उनके संघर्ष को नमन करते हैं।” कार्यक्रम में कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रवीण त्यागी सुनील कुमार , पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रमोद गुप्ता,विनोद ध्यानी, राम कपूर, हरि प्रसाद शर्मा, सोम प्रकाश वाल्मीकि, अजीत सिंह, चमन लाल, शाहिद, रजत, राशिद, आरिफ,शमी रिंकू, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार ,जसपाल आदि शामिल थे.

See also  गिरधारी लाल साहू पर एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही पुलिस, देर रात तक चला महिला कांग्रेस का धरना, हरीश रावत भी रहे मौजूद