बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने प्रदेश स्तरीय वार रूम एवं विधानसभा क्षेत्रवार वाररूम प्रभारी एवं सहप्रभारियों की नियुक्ति की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सोशल मीडिया विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति के बाद कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने उपचुनाव हेतु वार रूम कमेटियों का गठन किया गया है। जिसके तहत आशीष नौटियाल और अनुराग मित्तल को प्रदेश स्तरीय वार रूम का प्रभारी जबकि पुनीत चौधरी और जफर अब्बास को सहप्रभरी बनाया है। वहीं सतीश चन्द्र डिमरी को बदरीनाथ विधानसभा का वार रूम प्रभारी और अंकित फर्स्वाण को सहप्रभारी बनाया गया है। मंगलौर विधानसभा के लिए शरिक सुल्तान को वार रूम प्रभारी और नवाज काजी को सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी प्रभारी व सहप्रभारीगणों से अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में सहयोग करेंगे।
More Stories
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक