उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है । उपाध्याय ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर छात्र-छात्राओं से छल करने का आरोप लगाया। डॉ उपाध्याय ने कहा कि छात्र संघों के चुनाव नहीं करा के ने अपनी मंशा जाहिर कर दी। जबकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ का चुनाव होता है, जो अपने काबिलियत के तौर पर राजनीति में प्रवेश करते हैं । नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहा है, जबकि 63000 पद उत्तराखंड में खाली पड़े हुए हैं। उत्तराखंड के नगर निगम व नगर पालिका वार्डो में गड्ढे – गड्ढे दिखाई दे रहे हैं । आज उत्तराखंड में हर क्षेत्र में स्कूल में अध्यापक नहीं , अस्पताल में डॉक्टर नहीं , महंगाई चरम सीमा पर है। व्यापारी परेशान, किसानों का गेहूं और भुगतान नहीं हो पा रहा है। आज उत्तराखंड का पूरा जनमानस इस सरकार की घोटालोबाजो से त्रस्त आ चुका है। आज पूरे उत्तराखंड में मात्र 91 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन पैदा होती है ,जबकि खर्चा 2 करोड़ यूनिट प्रति दिन आता है। इस तरह हम देखते हैं प्रतिदिन 10 से 13 करोड़ की बिजली खरीद रहे हैं ।ऊर्जा प्रदेश का नारा देने वाली सरकार आज प्रदेश को उजड़ा प्रदेश बनने पर तुली हैं। 21 विद्युत परियोजनाएं भारत सरकार पर स्वीकृति के लिए विगत 11 सालो से इंतजार कर रही है। डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है ,केवल दवाई धुआं छोड़ रही है। काश यह योजना स्वीकृति मिल जाती आज जो प्रतिवर्ष हजारों करोड़ रूपया बिजली खरीदने में लग रहा है ।यह विकास कार्य में लगता और हमारे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं टिबल इंजन की सरकार लाओ। मुख्यमंत्री कहते हैं आज उत्तराखंड रजत जयंती मना रहा है, हमारा उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों से हर क्षेत्र में अव्वल रहेगा। क्या उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने जिन्होने अपने प्राणों की आहुति दी, इस राज्य की लड़ाई लड़ी । आज दुखी दिखाई दे रहे हैं । आज निकाय चुनावो में स्टार प्रचारको में जनता का विश्वास उठ जाने के वजह से बाहर से स्टार प्रचारक बाहर से बुलाए जा रहे हैं।अब जनता मन बन चुकी है, इस सरकार से हर तपके का आदमी परेशान है। 23 तारीख के इंतजार में बैठी है।
More Stories
पिथौरागढ़ की बेटी एंजल पुनेड़ा ने राष्ट्रीय खेलों में जीता सिल्वर मेडल
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट
राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियां तेज