श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में हुई 228 किलो सोने की चोरी का खुलासे की मांग और भाजपा सरकारों की सद्बुद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की विगत 24 जुलाई 2024 को हरिद्वार हर की पौड़ी से शुरू हुई श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा आज दसवें दिन रुद्रप्रयाग जनपद के सीतापुर में पहुंच कर स्थगित कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन, मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा कल 1 अगस्त को सीतापुर पहुंची थी जहां पर केदार घाटी में आई भीषण आपदा के चलते यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी द्वारा सभी कांग्रेसजनों से यात्रा स्थगित करने की अपील करते हुए निर्देश दिये गये हैं कि इस आपदा की घडी में सभी कांग्रेसजनों को अपदा से प्रभावितों की मदद करनी चाहिए तथा जहां भी तीर्थ यात्री एवं स्थानीय जनता आपदा से पीडित हैं उन्हें सहायता पहुंचाने का काम करें।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज सुबह सीतापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण के उपरान्त सर्वप्रथम दैवीय आपदा में जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अपील और निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने केदार घाटी में आई आपदा के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सभी यात्रियों से अपील की है कि श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को स्थितियां सामान्य होने तक स्थगित कर दिया जाय। साथ ही उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आपदा राहत कार्यों में जुट जाने के भी निर्देश दिए हैं।
फंसे यात्रियों की मदद करना प्राथमिकता- माहरा
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रायात्रा में शामिल पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार दस दिनों तक दो सौ किलोमीटर पैदल चल कर जिस संकल्प शक्ति का परिचय दिया वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि हम यात्रा को इसी चरण में पूरा करना चाहते थे किंतु भारी बरसात के चलते अचानक आई दैवीय आपदा से जो स्थितियां उत्पन्न हुई हैं इसमें हमारा पहला कर्तव्य प्रभावित लोगों की सहायता करना है इसलिए अब हम यात्रा को स्थगित कर आपदा प्रभावितों की सहायता करेंगे और स्थितियां सामान्य होने के पश्चात दोबारा यात्रा सीतापुर से ही प्रारम्भ करेंगे। इसके उपरान्त सभी कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आपदा में फंसे तीर्थ यात्रियों एवं आपदा प्रभावित स्थानीय लोगों की मदद में जुट गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में भारी बरसात हो रही है तथा प्रदेश के कई जनपद आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हैं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में आपदा पीड़ितों व प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करें।
More Stories
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी