15 June 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपचुनाव पर कांग्रेस का ऑनलाइन मंथन

उपचुनाव पर कांग्रेस का ऑनलाइन मंथन

उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभाओं में उपचुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा एवं उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणो के साथ जूम मीटिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जूम मीटिंग के माध्यम से कुमारी शैलजा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी के नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट के साथ बूथ स्तर तक मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा से शीघ्रता शीघ्र बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिये हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे को उत्तराखंड भेजा जायेगा। दोनों विधानसभाओं पर चुनाव प्रभारी नियुक्त करने पर चर्चा करते हुए सभी विधायकगणों को दोनों ही सीटों पर विशेष ध्यान देने और जिम्मेदारी निभाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आज देश में जहां माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है हमें दोनों उपचुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना होगा।

See also  रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन लगाम

करन माहरा का उपचुनाव को लेकर दावा

जूम मीटिंग के माध्यम से अपनी बात रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को बद्रीनाथ की वस्तु स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि मैं स्वयं अभी बद्रीनाथ विधानसभा में हूं यहां लगातार कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक आयोजित की जा रही है साथ ही साथ बूथ प्रभारी भी नियुक्त किया जा रहे हैं। माहरा ने कहा कि पार्टी एक दो दिन में एक पैनल बनाकर हाई कमान को भेजेगी ताकि जल्द से जल्द प्रत्याशी घोषित किया जायेगा, जिससे कि चुनाव प्रचार समय से किया जा सके और प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तरह से दोनों विधानसभा सीटों पर मेहनत कर कांग्रेस के पक्ष में परिणाम देने का वादा करता है।

See also  चौथी पुण्यतिथि पर इंदिरा हृदयेश को कांग्रेस भवन में दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता विधायकगण और पदाधिकारी अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने का काम करेंगे। जूम मीटिंग में प्रदेश प्रभारी सासंद कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता भुवन कापड़ी, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुदिन, सह प्रभारी दीपिका पांडे और अमरजीत सिंह मौजूद रहे।