13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर बहस जारी

हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर बहस जारी

परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को ऋषिकेश स्थानांतरित किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश आईडीपीएल में हाईकोर्ट के लिए पर्याप्त भूमि है और यहां वादकारियों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

नैनीताल में हाईकोर्ट में मुकदमे के सिलसिले में जाने वाले वादकारियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। नैनीताल में होटल आदि स्थानों पर ठहरने में वादकारियों का काफी धन व्यय होता है। जबकि ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र काफी सुविधाजनक हैं।

उनियाल ने कहा, कांग्रेस पार्टी द्वारा हाईकोर्ट को नैनीताल से ऋषिकेश आईडीपीएल स्थानांतरित कराने के लिए जल्द ही क्षेत्रीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक की जाएगी व पोर्टल के माध्यम से जनमत संग्रह के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से जनमत संग्रह में शामिल होने की अपील की।

See also  फायर सीजन के लिए पुख्ता तैयारी में आपदा प्रबंधन विभाग