15 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में 5 दिन से जारी है यूकेडी का धरना, केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग का जल्द निर्माण करने की मांग

रुद्रप्रयाग में 5 दिन से जारी है यूकेडी का धरना, केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग का जल्द निर्माण करने की मांग

रुद्रप्रयाग में केंद्रीय विद्यालय चंद्रापुरी (स्यालसौड़) के भवन निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल का आंदोलन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। लगातार बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश और समर्पण देखने योग्य रहा। बारिश ने जहां वातावरण को भिगोया, वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह और दृढ़ निश्चय और अधिक प्रखर होता गया।

जिलाध्यक्ष सूरज सिंह झिंक्वाण और डॉ. आशुतोष भंडारी,पूर्व विधायक प्रत्याशी केदारनाथ के नेतृत्व में चल रहे इस धरने में आज प्रमुख रूप से विक्र्रम फर्शवान, प्रधान चंद्रपुरि मनोज वैष्णव, शिव सिंह भंडारी,दीप प्रकाश भट्ट,चंद्रापुरी व्यापार संघ अध्यक्ष राहुल पंवार,नवीन पंवार,उपेंद्र पंत, भटवारी सुनार की प्रधान प्रीति पंवार, एवं महिला मंगल दल भटवारी सुनार की बहनों की सक्रिय उपस्थिति रही।

See also  उत्तराखंड में स्थापित होंगे 2 Economic Spiritual Zone

कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये संघर्ष केवल भवन निर्माण का नहीं, बल्कि क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का आंदोलन है। जब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता, धरना इसी प्रकार जारी रहेगा।