16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी ने की जलागम विभाग की बैठक

धामी ने की जलागम विभाग की बैठक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जलागम विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रारंभिक चरण में राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर उनके पुनर्जीवीकरण की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ ही विभाग को लोगों की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

केन्द्र सरकार से सहायतित योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए। स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों एवं वर्षा आधारित नदियों के पुनरोद्धार के लिए लघु एवं दीर्घकालिक उपचार कार्य योजनाएं बनाकर उनका मूल्यांकन व अनुश्रवण भी किया जाए।

इस दौरान अधिकारियों को जलागम विकास परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन के लिए सतत जल संसाधन प्रबन्धन, सतत भूमि एवं पारिस्थितिकी प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन न्यूनीकरण और जैव विविधता संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्य करने एवं जलागम की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

See also  रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल