उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चार धाम यात्रा को लेकर अब और भी गंभीर हो गए हैं … मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम निरस्त करते हुए सीधे देहरादून सचिवालय पहुंचे और अफसरों की हाई लेवल बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि अब देश के अन्य राज्यों से यह भी अनुरोध किया जा रहा है की यात्रा सामान्य होने तक कृपया कोई भी वीवीआईपी ना आए तो बेहतर होगा।
रजिस्ट्रेशन पर करें फोकस- धामी
सीएम धामी का कहना है की उत्तराखंड की चार धाम यात्रा राज्य की आर्थिक की भी है … और हर यात्री श्रद्धालुओं की रक्षा सुरक्षा हमारा कर्तव्य है .. इसलिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना पंजीकरण किसी भी प्रकार से यात्रा न होने पाए और यह सुनिश्चित भी किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से सभी देशवासियों से अपील भी की है कि यात्रा पर वहीं आएं जिनका जिस तारीख में रजिस्ट्रेशन हुआ है।
सीएम धामी के अफसरों को निर्देश
सचिवालय में चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक करते हुए अधिकारियों को पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। यात्रा से सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं।
यात्रा का संचालन सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट पर चेक पोस्ट बनाए जाएँ और सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ला रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा समस्त यात्रियों से अनुरोध है कि स्वास्थ्य परीक्षण, मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन अवश्य करें।
अधिकारियों को चारधाम से जुड़ी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एवं तीर्थयात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लेने और उसी के अनुरूप व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने के निर्देश दिए।
More Stories
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने किया ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत पाकिस्तान के खिलाफ जताया आक्रोश
कर्मचारी महासंघ का आंदोलन 308 दिन से जारी