18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जन्मदिन पर धामी का जनता को रिटर्न गिफ्ट

जन्मदिन पर धामी का जनता को रिटर्न गिफ्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की। जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा 01 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषित 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 220 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन सेलाकुई एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य शामिल हैं।

See also  प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा ऋषिकेश में कांग्रेस का जश्न

इसके साथ ही उन्होंने 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य तथा 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य एवं देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने वाले कार्यों का भी शुभारंभ किया। इसमें लगभग ₹977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।

See also  आदर्श ग्राम साराकोट में चल रहे कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रुड़की , हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।