13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नैनीताल में धामी की समीक्षा बैठक

नैनीताल में धामी की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल क्लब में विभागीय अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों और विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति, वर्ग तक पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर योजना के साथ कार्य करें। बैठक लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कई बार शिकायत मिलती है कि अधिकारी आमजन के कार्यों को उलझा देते है, जबकि अधिकारियों की प्रवृत्ति कार्यों को सुलझाने की होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजन को ध्यान में रखकर ही कार्य करें।

See also  राष्ट्रीय खेलों में वॉक रेस में बने कीर्तिमान

अधिकारियों को फील्ड वर्क के निर्देश

मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर को दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली सुधार के कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी बिजली घरों में भी आमजन को बिजली बिल सुधार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुगुने यात्री आदि कैलाश यात्रा पर आए हैं और भविष्य में इससे अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। उन्होंने कुमाऊं आयुक्त और एमडी केएमवीएन को आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून से पहले सड़कों का पैच वर्क, चौड़ीकरण आदि का कार्य पूरा कर लें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नालियों की साफ सफाई आदि के कार्य पूरे करने तथा बरसात के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2025 में होने वाले कैंची धाम मेले से पहले कैंची में सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य पूरा करने ओर सेनिटोरियम बाईपास का पुल निर्माण, डामरीकरण, कैंची धाम के पास अमृत सरोवर आदि के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।