उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य के तमाम कांग्रेसियों से आगामी 6 नवंबर को रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर चलो आह्वान किया है। धीरेन्द्र प्रताप आज काशीपुर में महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस अनुपम शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश राज्य के जन्म की 25वीं सालगिरह मना रहा है इस सिलसिले में भाजपा ने रजत जयंती समारोह आयोजित किए हैं उन्होंने भाजपा के रजत जयंती समारोह को ढकोसला बताया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी वर्षों से क्षैतिज आरक्षण उनके चीनी कारण उनकी कम पेंशन, स्थाई राजधानी जैसे सवालों को लेकर सड़कों पर हैं राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं और बेरोजगार सड़कों पर हैं, कर्मचारी आंदोलन चरम पर है और सरकार अपने प्रचार और झूठे प्रचार और झूठी वह भाई लूटने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया धामी सरकार ने अपने प्रचार के लिए 1000 करोड़ रुपये जो खर्च किए हैं वह राज्य की गरीब जनता के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने का फैसला किया है और इसी सिलसिले में आगामी 6 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने लोगों से मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक पर चलने का आह्वान किया है। जहां पर करन माहरा और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य राज्य की जनता की ओर से शहीदों को जहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे वहीं कांग्रेस ये संकलू करेगी कि जब तक मुजफ्फरनगर के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। धीरेंद्र प्रताप जो चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक भी हैं उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों ने कल रामनगर में बैठक की है और उन्होंने तय किया है कि भाजपा सरकार द्वारा आंदोलनकारी को उपेक्षित किए जाने और उनका अपमान किए जाने के विरोध में राज्य भर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनकारी के सम्मान के कार्यक्रमों का आंदोलनकारी सार्वजनिक बहिष्कार करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा आंदोलनकारी की इस ऐलान को आज समर्थन दिए जाने का स्वागत किया और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा से भी फोन पर बातचीत करके अनुरोध किया कि कांग्रेस पार्टी को भी इसका बहिष्कार करना चाहिए जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अलग से अपने कार्यक्रमों को लेकर चल रही है और भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रमों को जन विरोधी मानते हुए हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। इस बीच धीरेंद्र प्रताप अपने जो राज्य के अंदर आरक्षण को लेकर सरकार की बेरुखी रही है उसे पर भी तंज कसा और कहा कि आज हर मामले में जब तक कोर्ट कोई फैसला नहीं करता लोगों का कहीं भला होता दिखाई नहीं देता उन्होंने कहा सरकार बिल्कुल नकारा साबित हुई है और ऐसा लगता है सरकार को लकवा मार गया।

More Stories
9 नवंबर के कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी, मुख्य सचिव ने लिया जायजा
इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित भौंर गांव पहुंचे सीएम धामी
कोटद्वार में 3 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार