5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी में कांग्रेस की एकजुटता का किया दावा

धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी में कांग्रेस की एकजुटता का किया दावा

पौड़ी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम रावत ने कांग्रेस के गढ़वाल मंडल प्रभारी धीरेंद्र प्रताप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए काम करने का वचन दिया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी इस समय युद्ध लड़ रही है और उनका पूरा विश्वास है जिस तरह से नीलम रावत पहले से ही निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करती रही हैं आगे भी वो इसी प्रकार काम करती रहेंगी। पौड़ी जनपद के दौरे पर जब धीरेंद्र प्रताप पहुंचे तो पार्टी के कई पदाधिकारी ने उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। धीरेंद्र प्रताप जब पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता करके श्रीनगर जा रहे थे तो नीलम रावत उनसे रास्ते में चौखंभा में मिलीं और इस बात पर दुख जताया कि उनके खिलाफ कुछ लोगों झूठा प्रचार किया कि पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रहीं । धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी को मालूम है कि वो काम कर रहीं हैं परंतु कई बार भ्रामक स्थिति होती है तो पार्टी कार्यकर्ता उसका स्पष्टीकरण भी चाहते हैं। उन्होंने नीलम रावत को बधाई दी कि वो पहले की तरह पार्टी के लिए काम कर रही हैं, पार्टी की सेवा में लगी हैं और विश्वास जताया कि यशोदा नेगी इस चुनाव में कई हजार मतों से जीत दर्ज करेंगी । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में शराब बांटने का आरोप लगाया इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के संकल्प पत्र को कहा कि यह जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है और खोदा पहाड़ निकली चुहिया है । उन्होंने भाजपा को सरकार के मुहाने पर लकवा ग्रस्त सरकार बताया उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिखावा करने वाला बताया। घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा स्मार्ट सिटी का जिक्र तक न किए जाने पर कहा कि अबकी बार भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी को भूल गई है। प्रेस वार्ता में धीरेंद्र प्रताप के अलावा मोहन गायत्री विनोद नेगी मौजूद थे। इस प्रेस वार्ता में धीरेंद्र प्रताप ने अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए पार्टी के चार नेताओं जिनमें शिशु की ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री उनके पति मोहन गायत्री श्रीनगर से पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव उमेद सिंह मेहरा और जिला उपाध्यक्ष पौड़ी शशिकांत चमोली को पार्टी की विरोध को देखते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने की घोषणा की।

See also  पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग के रोमांचक मुकाबले