13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में मतदान को लेकर दी गई ट्रेनिंग

चमोली में मतदान को लेकर दी गई ट्रेनिंग

चमोली में निकाय चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आज पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ निर्वाचन सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया। जिले की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायत में बनाए गए कुल 80 पोलिंग बूथों के लिए रिजर्व सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि निर्वाचन दायित्व पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। पीठासीन व मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों के निरंतर संपर्क में रहें। मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता एपी डिमरी, मनोज तिवारी, केसी पंत, दिगपाल रावत तथा खीम सिंह कंडारी ने पॉवर प्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान कार्मिकों को मतदान सामग्री, मतपेटिका, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं निर्वाचन संबधी दायित्वों की पूरी जानकारी दी।

See also  राष्ट्रीय खेलों में मलखंभ खिलाड़ियों का हुनर