13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने किया वीरेंद्र पोखरियाल की जीत का दावा

धीरेंद्र प्रताप ने किया वीरेंद्र पोखरियाल की जीत का दावा

उत्तराखंड कांग्रेस के नगर निकाय चुनाव में गढ़वाल मंडल के प्रभारी और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि देहरादून मेयर के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल कम से कम एक लाख मतों से जीतेंगे।  नकरौंदा पालन वाला में पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता ने कहा कि वीरेंद्र पोखरियाल के चुनाव अभियान में लोगों की भीड़ जुट रही है। जिससे साफ है कि बदलाव तय है। एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सिसवन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोटिया हरीश रावत के बेटे और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद रावत जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल नवानी भी शामिल थे। धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस द्वारा राज्य आंदोलनकारी को टिकट दिए जाने को एक आंदोलनकारी की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ये मौका है देहरादून के लोगों के पास वो एक राज्य आंदोलनकारी को चुनाव जिता कर आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप देहरादून को बनाने के अवसर का लाभ उठाएं । इससे पूर्व धीरेंद्र प्रताप ने आज रुड़की हरिद्वार का दौरा किया और अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उन्होंने रुड़की में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव भाजपा के लिए वाटरलू साबित होंगे उन्होंने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 23 जनवरी के चुनाव को राज्य की जनता के लिए एक बड़ी परीक्षा बताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुशासित होकर और एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को रुड़की मेरे पद पर जितने का आह्वान किया।

See also  राष्ट्रीय खेलों में वॉक रेस में बने कीर्तिमान