उत्तराखंड कांग्रेस के नगर निकाय चुनाव में गढ़वाल मंडल के प्रभारी और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि देहरादून मेयर के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल कम से कम एक लाख मतों से जीतेंगे। नकरौंदा पालन वाला में पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता ने कहा कि वीरेंद्र पोखरियाल के चुनाव अभियान में लोगों की भीड़ जुट रही है। जिससे साफ है कि बदलाव तय है। एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सिसवन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोटिया हरीश रावत के बेटे और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद रावत जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल नवानी भी शामिल थे।
धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस द्वारा राज्य आंदोलनकारी को टिकट दिए जाने को एक आंदोलनकारी की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ये मौका है देहरादून के लोगों के पास वो एक राज्य आंदोलनकारी को चुनाव जिता कर आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप देहरादून को बनाने के अवसर का लाभ उठाएं । इससे पूर्व धीरेंद्र प्रताप ने आज रुड़की हरिद्वार का दौरा किया और अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उन्होंने रुड़की में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव भाजपा के लिए वाटरलू साबित होंगे उन्होंने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 23 जनवरी के चुनाव को राज्य की जनता के लिए एक बड़ी परीक्षा बताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुशासित होकर और एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को रुड़की मेरे पद पर जितने का आह्वान किया।
More Stories
डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
सीएम धामी ने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला