13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने महेंद्र भट्ट को दी माफी मांगने की चेतावनी

धीरेंद्र प्रताप ने महेंद्र भट्ट को दी माफी मांगने की चेतावनी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा आंदोलनकारियों को सड़क छाप बताए जाने की कड़ी निंदा की है । धीरेंद्र प्रताप राज्य निर्माण आंदोलनकारी के सबसे बड़े संगठन चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक भी है ने इस मामले में महेंद्र भट्ट के बयान को बहुत ही बेतुका , ओछा और बचकाना बताते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट को अपने इस निकृष्ट बयान के लिए राज्य के हजारों आंदोलनकारियों से माफी मांगनी चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और शहादत का परिणाम है । आज जिस प्रदेश के वे सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष बने हुए हैं संभवत अगर वो उत्तर प्रदेश के नागरिक होते तो इस जीवन में उत्तर प्रदेश स्तर का राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष बनना सामान्य बात ना होती। उन्होंने कहा कि  आंदोलनकारियों के संबंध में अगर महेंद्र भट्ट ने अपना विशवमन बंद नहीं किया तो वो राज्य आंदोलनकारियों से उनके सार्वजनिक बहिष्कार के लिए आवाहन करेंगे।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का अपमान इस प्रदेश के स्थापना करने वाले उन जांबाज लोगों का अपमान है जिन्होंने अपना लंबा जीवन, अपना कीमती समय ,अपना कीमती धन और अपना कीमती जवानी इस राज्य को बनाने में लगायी है। उन्होंने उनके बयान की कड़ी निंदा की है और उन्होंने कहा कि उनको इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए‌। उन्होंने कहा कि पता नहीं कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं के दिमाग का दिवालियापन हो गया है।
जिसकी वजह से कभी महेंद्र भट्ट कुछ कहते हैं तो कभी प्रेमचंद अग्रवाल कुछ कहते हैं और पार्टी का जो नेतृत्व है चाहे वो राष्ट्रीय नेतृत्व हो या यहां के मुख्यमंत्री हों वो किसी भी नेता को ये नहीं समझाते कि इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के शब्दों की कोई कीमत होती है और उनको कभी भी कोई वक्तव्य देना हो तो वह एक गरिमा की और एक मर्यादा की परिधि में रहना चाहिए । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया ये घटिया किस्म की बयान बाजी का सिलसिला भाजपा में जल्द रुकेगा और राज्य के अंदर गरिमामय राजनीति होती दिखेगी।