26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धर्मशाला से धीरेंद्र प्रताप का बीजेपी पर वार

धर्मशाला से धीरेंद्र प्रताप का बीजेपी पर वार

हिमाचल के धर्मशाला क्षेत्र में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने आज धर्मशाला में गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सुपर फ्लॉप बताया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जहां भीड़ के स्तर पर इस रैली में अपेक्षा के अनुरूप लोग नहीं आए वहीं हिमाचल के भविष्य के प्रति भी गृहमंत्री की कोई प्रतिबद्धता दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा लोग विश्वास कर रहे थे कि चुनाव के बाद अगर भाजपा की सरकार आती है तो हिमाचल के लिए कुछ करेंगे लेकिन उन्होंने हिमाचलियों के प्रति जिस तरह का ठंडा रूख अपनाया उससे साफ पता चलता है कि केंद्र में अगर भाजपा सरकार आती है तो हिमाचल के लिए इसका कोई लाभ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि हिमाचल से आनंद शर्मा जैसे कद्दावर नेता के चुनाव लड़ने से जनता में भारी विश्वास है कि दिल्ली में गठबंधन की सरकार आएगी तो आनंद शर्मा देश के मजबूत नेता के रूप में उभर कर हिमाचल को राष्ट्रीय राजनीतिक मानचित्र पर एक नई ताकत देंगे।

See also  राष्ट्रीय खेलों को लेकर कल से शुरू होगी मशाल यात्रा