हिमाचल के धर्मशाला क्षेत्र में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने आज धर्मशाला में गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सुपर फ्लॉप बताया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जहां भीड़ के स्तर पर इस रैली में अपेक्षा के अनुरूप लोग नहीं आए वहीं हिमाचल के भविष्य के प्रति भी गृहमंत्री की कोई प्रतिबद्धता दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा लोग विश्वास कर रहे थे कि चुनाव के बाद अगर भाजपा की सरकार आती है तो हिमाचल के लिए कुछ करेंगे लेकिन उन्होंने हिमाचलियों के प्रति जिस तरह का ठंडा रूख अपनाया उससे साफ पता चलता है कि केंद्र में अगर भाजपा सरकार आती है तो हिमाचल के लिए इसका कोई लाभ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि हिमाचल से आनंद शर्मा जैसे कद्दावर नेता के चुनाव लड़ने से जनता में भारी विश्वास है कि दिल्ली में गठबंधन की सरकार आएगी तो आनंद शर्मा देश के मजबूत नेता के रूप में उभर कर हिमाचल को राष्ट्रीय राजनीतिक मानचित्र पर एक नई ताकत देंगे।
More Stories
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और राजनीतिक दलों की बैठक
रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा
भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत