संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन आज 256 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। गुरु रानी ने कहा कि पौधारोपण आंदोलन से पर्यटकों को भी जोड़ा जा रहा है ।पर्यटक भी यहां से एक अच्छा संदेश लेकर अपने प्रदेशों में जा रहे हैं। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में हर सिंह गोपाल बिष्ट शेर सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश सौरभ खोलिया महेश कुमार विजय बोरा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्य सचिव ने देहरादून में मोबिलिटी प्लान को लेकर की समीक्षा
सीएम धामी ने कैंपा के तहत उत्तराखंड का बजट मंजूर किए जाने पर जताया केंद्र सरकार का आभार
सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात