उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों तथा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों और कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर सामान्य निर्वाचन-2025 कराए जाने हेतु अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए नामांकन 11 अगस्त तक होंगे। 12 अगस्त को नाम वापसी और 14 अगस्त को मतदान के बाद उसी दिन मतगणना होगी।
आयोग की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके साथ ही इन जनपदों की समस्त जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

More Stories
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर
यूसीसी की पहली वर्षगांठ पर उत्तराखंड में होंगे कार्यक्रम, डीएम पिथौरागढ़ ने लोगों से की सहभागिता की अपील
बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान