8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने कर्णप्रयाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

डीएम चमोली ने कर्णप्रयाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज कर्णप्रयाग बाजार से सिमली मार्ग तक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भूस्खलन के कारण नगर पालिका क्षेत्र के अनेक घर प्रभावित हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभासद हेमा डिमरी एवं सभासद कमला रतूड़ी ने बताया कि आपदा के चलते नगर क्षेत्र के अपर बाजार, बहुगुणा नगर एवं सुभाष नगर क्षेत्रों में कई परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है।इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बहुगुणा नगर एवं आईटीआई वार्ड में आपदा से संबंधित कार्य शासन स्तर से अनुमोदन के उपरांत शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।

See also  हिमालय निनाद उत्सव में शामिल हुए सीएम धामी