3 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी पर भड़कीं डॉ. प्रतिमा सिंह। बीजेपी नेता को जेल भेजने‌ की मांग

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी पर भड़कीं डॉ. प्रतिमा सिंह। बीजेपी नेता को जेल भेजने‌ की मांग

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने बीजेपी नेता की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को जानसे मारने की धमकी दिए जाने को बेहद गंभीर करार दिया है। साथ ही इस पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेता इतने बेलगाम हो गये हैं कि देश के संविधान और कानून को खुली चुनौती देने लगे हैं तथा निम्न स्तर की गुंडई पर उतर आये हैं।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ देश का आम आदमी खड़ा है वे किसानों, बेरोजगारों, गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों की बात करते हैं। भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर रहे हैं जिससे भाजपा घबरा गई है तथा उसके नेता इस प्रकार की खुली धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी उस पारिवारिक पृष्ठभूमि के हैं जिसने देश के लिए हर मौके पर शहादत दी है वे भाजपा नेताओं की आतंकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े शर्म की बात है भाजपा द्वारा अपनी पार्टी में ऐसे आतंकियों को संरक्षण दिया जा रहा है जो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा मोदी सरकार और भाजपा संगठन चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार से भी मांग की है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी देने वाले भाजपा नेता को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय तथा उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया जाय।

See also  जंगलों की आग पर रोकथाम के लिए सरकार ने बनाया प्लान