21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा की पीएम को चिट्ठी धामी सरकार और बीजेपी की शिकायत कर दी

करन माहरा की पीएम को चिट्ठी धामी सरकार और बीजेपी की शिकायत कर दी

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ पर आपने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का भरोसा दिलाया था। परन्तु पूरे देश में भाजपा शासित प्रदेशों के मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री  गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) मनीष मिश्रा की अदालत द्वारा कृषि मंत्री पर मुकदमा चलाये जाने अनुमति दिये जाने हेतु मंत्री परिषद से निर्णय लेने के निर्देश इसका जीता-जागता उदाहरण है। उत्तराखण्ड राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी के भारी भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले पर राज्य सरकार के स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए।

See also  आंदोलन के साथ पर्यावरण संरक्षण 288 वें दिन किया कुछ खास

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि आपने अपने अभिभाषण में कहा था कि ‘‘जब बलात्कार की खबरें आती हैं तो मीडिया में इसकी खूब चर्चा होती है, लेकिन जब बलात्कारी को सजा मिलती है तो चर्चा नहीं होती. मैं चाहता हूं कि उनकी सजा पर भी चर्चा हो, उन्हें फांसी पर लटकाना चाहिए. ये डर पैदा करना जरूरी है’’ इसको लेकर जनमानस में आक्रोश है, उसे हम महसूस कर रहे हैं। परन्तु हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि उत्तराखंड जैसे राज्य में विगत तीन वर्ष के अंतराल में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। इन घटनाओं से पूरी मानवता शर्मसार हुई है तथा देवभूमि की अस्मिता पर भारी चोट पहुंची है। अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड, हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में 14 वर्ष की नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, अल्मोड़ा जनपद के सल्ट में नाबालिग के साथ बलात्कार तथा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटनाओं में सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता और भी गंभीर चिंता का विषय है। उत्तराखण्ड राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विषेशकर महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

See also  चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल सरकार पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

विधायक के भाई का कांड

करन माहरा ने अपने पत्र में ये भी उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में सत्ताधारी दल के रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी करते हुए सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) के जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकदी एवं जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा जाना गम्भीर चिंता का विषय तो है ही साथ ही सीमावर्ती राज्य होने के चलते यह मामला देश की सुरक्षा से भी जुडा हुआ अत्यंत संवेदनशील मामला है जिसकी जांच एन.आई.ए. से कराया जाना नितांत आवश्यक है। करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन तमाम मुद्दों पर जल्द फैसला करने की मांग की है।