6 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की बैठक

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की बैठक

दिल्ली में आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल की वार्षिक राष्टीय आम सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें 14 राज्यों के प्रतिनिधि सदस्यों ने प्रतिभाग किया| पूर्व राष्ट्रीय महासचिव वी.के.बंसल  को श्रद्धापूर्वक याद करने के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी । पूरे दिन की कार्ययोजना सहित जिन मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की जानी तय रहा, के मुख्य बिंदुओं के विषय में फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पैन्यूली से जानकारी देते हुवे बताया कि

वार्षिक राष्ट्रिय आम सभा की बैठक में सुशील पोद्दार को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारणी का चुनाव पोद्दार की अध्यक्षता में जल्द ही किया जाएगा भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड के पांच सदस्यों को फेडरेशन के सदस्य के रूप में नामित किया। बैठक में प्रमुखता के साथ ये तय किया गया कि,एकल बिन्दु जीएसटी व्यवस्था लागू करवाने के लिए सरकार से अनिवार्य रूप से बातचीत की जाएगी। साथ ही जी.एस.टी विभाग द्वारा मनमाने तरीको से जो जी.एस.टी पंजीकरण किए गये है, उनसे व्यापारियों को होने वाली परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान दिलाते हुवे उसे जल्द ही सुधारा जाए|

See also  राजस्थान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अलग अलग राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने राज्यों व जनपदों में अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े व्यापारिक कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों और उससे जुड़े तमाम मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया और सुझाव भी दिए और फेडरैशन से उन पर तेजी से विचार करने के साथ ही निर्णायक कदम उठाने के लिए सरकार से अलग अलग स्तरों पर बातचीत करने का आग्रह किया

आयकर अधिनियमकी धारा 43बीखंड (एच) से जुड़े मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही के लिए चर्चा प्रमुखता से की गई और इसके हल के लिए मिले सुझावो को भी बैठकमें क्रमबद्ध किया गया जिससे एस प्रॉब्लेम ओ जल्द से जल्द हल किया जा सके |

See also  धामी के कार्यकाल में बनी 1481 किमी सड़कें

बैठक में सर्व सहमति से यह भी तय किया गया की “फेडरैशन” व्यापारियों की सहूलियत के लिए एक हेल्पलाइन बनाएगा| साथ ही नई कार्यकारी प्रणाली को भी विकसित किया जाएगा जिससे नतीजों तक पहुंचना कम समय में संभव हो सके|

बैठक में इसके साथ ही “फेडरेशन” के आर.के.गौर, जनरल सेक्रेटरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र तन्ना सभी हितधारकों के संदर्भ में तेजी विचारपूर्वक काम करने के लिए इस विषय पर भी सहमति व्यक्त की कि “फेडरेशन” को अनिवार्य रूप से एक ऐसे “मंच को विकसित और प्रसारित” करने की जरूरत है जिससे की भारत के किसी भी स्थान का सदस्य व्यापारी हो उसकी “साख” को पहचान मिल सके| बैठक में जयेन्द्र तन्ना, उपाध्यक्ष ताराचंद –चेयरमैन ट्रैड कौंसिल ऑफ टेक्सतेल, भूपेन्द्र सिंह सोबती जी-उत्तर प्रदेश से, बनारस से आए श्री प्रेम चंद्र मिश्रा जी आदि सहित लगभग 14 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया|