उत्तराखंड के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि एक देश का संघर्षशील नेता जिसने कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर , अरुणाचल प्रदेश , असम से लेकर महाराष्ट्र तक पूरे देश का भ्रमण कर जन समस्याओं को समझकर लम्बा संघर्ष किया है, वो तारीफ के काबिल है ।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पैदल चलकर 6 महीने से ऊपर और 7000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करते हुए देशवासियों के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी पाई है। देशवासियों को यकीन है ,देश की आजादी में जैसे महात्मा गांधी जी का रोल रहा , इसी तरह विगत 10 साल से देश की जनता कोरोना काल, बेरोजगारी, भाईचारा, किसानों सहित आम जनमानस में जो दुःख झेला है , नेहरू व गांधी परिवार के ध्वजवाहक के रूप में जिनके परिवार के दो -दो प्रधानमंत्री ने अपने देश के विकास के लिए लहु से सींचा हो तथा अपनी 20 साल की संसदीय जीवन का लोकसभा में विपक्ष के नेता की रूप मे राहुल गांधी की सोच और आम जनमानस की समस्याओं की निराकरण के लिए बुलंद आवाज के साथ लोकसभा में उठाकर समस्या को निराकरण के लिए अहंकारी मोदी सरकार को जरूर घुटने टेकने के लिए मजबूर करेंगे।
More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर आखिरी चरण में तैयारी
सीएम धामी की अपील का असर लोगों के लिए आय का जरिया
हरीश रावत का बीजेपी पर डबल अटैक