23 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस की शानदार पहल

रुद्रप्रयाग पुलिस की शानदार पहल

रुद्रप्रयाग के थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ओंकारेश्वर मंदिर एवं कस्बा ऊखीमठ में एक नाबालिग बालक जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष अपने माता-पिता से बिछड़ गया था एवं घूम रहा था। उक्त बालक को सुरक्षा के दृष्टि से शीघ्र थाना ऊखीमठ में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना ऊखीमठ में लाकर रात्रि में बच्चे की रहने व खाने की उचित व्यवस्था कर उक्त बच्चे के बारे में अपने स्तर से जानकारी की गई तो बच्चे द्वारा अपना नाम आर्यन अधिकारी बताया गया एवं अपना पूर्ण पता नहीं बता सका। प्रभारी निरीक्षक ऊखीमठ श्री मुकेश सिंह चौहान द्वारा नाबालिग किशोर के परिजनों की जानकारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। नाबालिग किशोर के परिजनों के संबंध में निकटवर्ती थानों से जानकारी करने तथा अथक प्रयासों के उपरांत इसके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चा नेपाली मूल का है एवं इसके माता-पिता देवीधार, थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत मजदूरी का कार्य करते हैं। परिजनों से संपर्क स्थापित किये जाने पर बालक के दादा को सूचना दी गयी कि वे अपने बालक को लेने आ जायें। पूर्ण जानकारी करने पर बालक का नाम आर्यन अधिकारी पुत्र मिदल अधिकारी उम्र 12 वर्ष निवासी जुमला, थाना कालीकोट नेपाल तथा हाल निवास देवीधार, खुमेरा, थाना गुप्तकाशी ज्ञात हुआ। पूर्ण तस्दीक करने के उपरांत उक्त नाबालिग बालक को उसके दादा जी श्री दान सिंह, पुत्र सुजीत सिंह निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अपने बालक को सकुशल व सुरक्षित पाकर उनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया।

See also  सीएम धामी ने की सौरभ बहुगुणा के विभागों की समीक्षा दिए अहम निर्देश

मदद करने वाली पुलिस टीम का नाम

1- मुख्य आरक्षी प्रकाश आर्य

2- महिला आरक्षी ललिता

3- आरक्षी अरविंद सिंह

4- आरक्षी रविंद्र सिंह