उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में जय गंगा जय केदार यात्रा का आज हरिद्वार से आगाज हो गया है। इस मौके पर कांग्रेस ने एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की। सीनियर नेताओं ने भी यात्रा में शिरकत की। पूर्व सीएम हरीश रावत यात्रा का हिस्सा बने। उन्होंने करन माहरा को बधाई दी और सफल यात्रा की कामना की। साथ ही हरीश रावत ने मलाल भी जाहिर किया। हरदा ने कहा कि अगर वो पहले की तरह फिट होते तो केदारनाथ तक पैदल यात्रा जरूर करते हरीश रावत ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाहिर किया।
हरीश रावत ने क्या लिखा?
आज श्री #केदार_सम्मान_यात्रा की शानदार शुरुआत हुई, कांग्रेसजनों व उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष को बहुत बधाई! कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। मुझे उम्मीद है कि हम इस यात्रा के माध्यम से #भाजपा के जो कुकृत्य हैं, निरन्तर जिस तरीके से हमारे धार्मिक स्थलों का अवमूल्यन कर रही हैं, धार्मिक व्यक्तियों का जिनमें आदरणीय शंकराचार्य जी भी हैं जो उनकी अवेहलना, उनके लिए बहुत तुच्छ शब्दों का उपयोग कर रही है, जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने श्री #केदारनाथ धाम व श्री #बद्रीनाथ धाम में हमारी परंपराओं से छेड़छाड़ की है, वहां के हक-हकूकधारियों के अधिकारों को कुचला है, जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने श्री केदारनाथ के अंदर सोने की परत के नाम पर पीतल की परत डालकर भक्तों की भावना को आहत किया है और इसके अलावा भी कहां है तल्ली लिंचोली, मल्ली लिंचोली केदारनाथ रोपवे ? केदारनाथ के लिए कहां है हमारा वैकल्पिक मार्ग ? भैरव गढ़ी की सुरक्षा के लिए आपने क्या प्रबंध किये? रामबाड़ा से लेकर के केदार धाम तक जो फ्लैट प्रोटेक्शन का काम होना था, आपने उसमें कुछ किया ही नहीं, हाथ ही नहीं लगाया तो यह सारी चीजें ऐसी हैं जो चीख-चीख कर के कह रही हैं कि भाजपा ने केवल-केवल अपने स्वार्थ सिद्ध किए हैं और उसमें अपने चहेते ठेकेदार जो कहीं समुद्र के किनारे से आए हैं उनके हितों के हवाले कर दिया श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ को, यह हमारा एक जन जागरण का प्रयास है और यह यात्रा पवित्र व महान उद्देश्य को लेकर के है, मैं प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेसजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। काश मैं भी 10 साल पुराना जवान होता, कोरोना और 2 घातक एक्सीडेंटों ने सब बदल दिया, नहीं तो मैं भी इस यात्रा में एक सहभागी के तौर पर जरूर जाता फिर भी मैं तीन-चार स्थानों पर इस यात्रा का हिस्सा बनूंगा, सभी यात्रियों और मुख्य यात्री कांग्रेस अध्यक्ष को बहुत बधाई।
More Stories
धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी में कांग्रेस की एकजुटता का किया दावा
चमोली में मतदान को लेकर दी गई ट्रेनिंग
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया जनता को धोखा देने का आरोप