उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच पर्यटन मंत्री के उत्तराखंड से बाहर होने पर सवाल उठाए हैं।
सतपाल महाराज इन दिनों अलग अलग राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। जबकि उत्तराखंड में कुछ दिन बाद ही चारधाम यात्रा का आगाज होना है। हरीश रावत ने निशाना साधते हुए कहा है
#चारधाम_यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा है। यात्रा सफल, सुचारू व सुरक्षित हो यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। चारधाम यात्रा की तिथियां सामने आ चुकी हैं, स्थितियां अब बहुत नजदीक हैं। मगर चारधाम यात्रा के लिए उत्तरदाई मंत्रालय और उनके मंत्री देश भर में पर्यटक बनकर घूम रहे हैं, मुख्यमंत्री जी भी राज्य से बाहर हैं।
अकेले राज्य की मुख्य सचिव महोदया को मडुवे से लेकर जंगलों की आग तक और चार धाम यात्रा, सबकी चिंता करनी पड़ रही है। पिछले साल चारधाम यात्रा के कई कटु अनुभव इस वर्ष भी डरा रहे हैं।
More Stories
मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक
बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद