पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर गैरसैंण कूच का ऐलान किया है। साथ ही धरना देने की बात भी कही है। हरीश रावत 21 अगस्त को गैरसैंण जाएंगे इसी दौरान वहां विधानसभा का सत्र होना है। हरीश रावत ने कहा है आप जब कभी ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर और उधर #गैरसैंण की ओर प्रस्थान करते होंगे तो बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं “उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण”! अब जिस दिन विधानसभा का सत्र शुरू होगा मैं उस दिन गैरसैंण में #ग्रीष्मकालीन_राजधानी का #चिन्ह खोजने के लिए जाऊंगा, पहले गैरसैंण में स्थापित महावीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की मूर्ति पर #उपवास रखूंगा, उसके बाद ग्रीष्म कालीन राजधानी का चिन्ह ढूंढूंगा।
More Stories
सीएम धामी ने आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए
महिला सुरक्षा पर धामी सरकार के दावों पर सवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना
महिला सुरक्षा को लेकर धामी सरकार के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, महिला आयोग से जारी आंकड़ों का दिया हवाला