16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड के सांसदों का दिल्ली में अभिनंदन

उत्तराखंड के सांसदों का दिल्ली में अभिनंदन

दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसदों के अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली ने की।

उत्तराखंड के सभी पांचों नव निर्वाचित लोकसभा सांसदों- त्रिवेंद्र सिंह रावत , अजय टम्टा, अजय भट्ट, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और अनिल बलूनी के साथ राज्यसभा के सांसद नरेश बंसल, महेंद्र भट्ट  डॉ. कल्पना सैनी का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। भारत सरकार के माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज और राजस्थान की राजसमंद लोकसभा से सांसद महिमा कुमारी राठौर उपस्थित रहीं।

See also  धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी में कांग्रेस की एकजुटता का किया दावा

समारोह के अध्यक्ष और मुख्य आयोजक राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि ये आयोजन स्वयं में ऐतिहासिक और अद्वितीय इस बात में रहा कि सभी सांसदों का उनके लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन किया और इसमें अपने -अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर बात रखी।

खैट पर्वत में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ के विभिन्न परिसरों के विस्तार,जनजातीय क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के ठोस केंद्रों की स्थापना कार्य अपने क्षेत्र के सांसदों से रूबरू होकर संवाद करने का आग्रह किया |