दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसदों के अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली ने की।
उत्तराखंड के सभी पांचों नव निर्वाचित लोकसभा सांसदों- त्रिवेंद्र सिंह रावत , अजय टम्टा, अजय भट्ट, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और अनिल बलूनी के साथ राज्यसभा के सांसद नरेश बंसल, महेंद्र भट्ट डॉ. कल्पना सैनी का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। भारत सरकार के माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज और राजस्थान की राजसमंद लोकसभा से सांसद महिमा कुमारी राठौर उपस्थित रहीं।
समारोह के अध्यक्ष और मुख्य आयोजक राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि ये आयोजन स्वयं में ऐतिहासिक और अद्वितीय इस बात में रहा कि सभी सांसदों का उनके लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन किया और इसमें अपने -अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर बात रखी।
खैट पर्वत में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ के विभिन्न परिसरों के विस्तार,जनजातीय क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के ठोस केंद्रों की स्थापना कार्य अपने क्षेत्र के सांसदों से रूबरू होकर संवाद करने का आग्रह किया |
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू