16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गैरसैंण में धरना देंगे हरीश रावत

गैरसैंण में धरना देंगे हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर गैरसैंण कूच का ऐलान किया है। साथ ही धरना देने की बात भी कही है। हरीश रावत 21 अगस्त को गैरसैंण जाएंगे इसी दौरान वहां विधानसभा का सत्र होना है। हरीश रावत ने कहा है आप जब कभी ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर और उधर #गैरसैंण की ओर प्रस्थान करते होंगे तो बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं “उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण”! अब जिस दिन विधानसभा का सत्र शुरू होगा मैं उस दिन गैरसैंण में #ग्रीष्मकालीन_राजधानी का #चिन्ह खोजने के लिए जाऊंगा, पहले गैरसैंण में स्थापित महावीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की मूर्ति पर #उपवास रखूंगा, उसके बाद ग्रीष्म कालीन राजधानी का चिन्ह ढूंढूंगा।

See also  रुद्रप्रयाग पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर